कोरोमण्डल और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों की डेढ़ दर्जन बोगियां पलटकर आपस में चिपकी, रातभर से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
2 जून की शाम 7 बजे उड़ीसा के बालेश्वर के पास भयानक ट्रेन हादसे ने अब तक 233 यात्रियों की जिंदगी छीन ली है और 900 से ज्यादा घायल हैं। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमण्डल एक्सप्रेस (12841) और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864) ट्रेनों के डेढ़ दर्जन डिब्बे पलटकर आपस में चिपक गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में एक मालगाड़ी भी शामिल है। एक साथ तीन ट्रेनों के बीच हाल के दिनों में भारत का ये सबसे भीषण ट्रेन हादसा है। राहत और बचाव कार्य रात भर चले, अब भी जारी हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उड़ीसा में राजकीय शोक घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री से बात करके स्थिति की जानकारी ली और प्रभावितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उड़ीसा सरकार ने ट्रेन दुर्घटना अपडेट के लिए आपातकालीन सम्पर्क नम्बर 06782-262286 जारी किया है। घायलों को बालेश्वर मेडिकल कालेज सहित आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण 22 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 7 ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि 9 का मार्ग परिवर्तित किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सहित गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल आदि शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बंगाल व कर्नाटक राज्य यात्रियों को बचाने की मुहिम में साथ जुड़े हुए हैं।