जनपद आगरा में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकेश गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया, की मच्छरों का प्रकोप पहले सिर्फ बारिश के दौरान और बारिश के बाद दिखता था जबकि अब दो-तीन महीने छोड़ दीजिए तो पूरे साल है मच्छरों का प्रकोप दिखता है। हफ्ते भर में लारवा मच्छर बन जाता है इसलिए एंटी लारवा का छिड़काव और मलेरिया रोकने के लिए फॉकिंग का कार्य पूरे साल चलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है इस बार विश्व मलेरिया दिवस की थीम शून्य मलेरिया देने का समय : निवेश,नवाचार, कार्यान्वयन है। वर्तमान में संचालित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रयोजन स्रोतों को नष्ट कराया जा रहा है टेस्टिंग की जा रही है यदि जांच में मलेरिया धनात्मक पाया जाता है तो रोगी का निशुल्क पूर्ण उपचार किया जाएगा। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है।