
रतलाम जिले के बाबा श्याम की नगरी कहे जाने वाले ग्राम बांगरोद में गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में गणेश जी का भव्य ओर विशाल विसर्जन
रतलाम किशन मालवीय

किया गया
जहां गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश जी का भव्य विसर्जन किया गया
जहां गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश जी को श्री राम स्वरूप दर्शन में विराजमान किया गया था
जहां कई बाहर से आए कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई
जहां इस विशाल ओर भव्य विसर्जन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे
वही ढोल नगाड़े व डीजो के साथ गणपति बप्पा को आंखों नमन से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की जय जयकार की गूंज के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई