
रतलाम किशन मालवीय
रतलाम जावरा तहसील अंतर्गत ग्राम परवलिया में 1 नवंबर की रात्रि 1 बजे साथियों के साथ ढाबे पर साथियों के साथ खाना खाने रुके उज्जैन के राजीव नगर निवासी लोकेश पिता भवरलाल तंबोलिया का सिगरेट खरीदने के बाद को लेकर विवाद हो गया था
जहाँ मारपीट के बाद लोकेश तथा सभी भाग गए थे बुधवार को लोकेश का शव ग्राम परवलिया में कुँए से बरामद हुआ था
वही उक्त मामले में एसपी अमित कुमार एएसपी राकेश खाखा जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में आरोपियों की पड़ताल हेतु लगातार प्रयास किए गए तथा ग्राम परवलिया के डेरे के आसपास सभी घरों एवं संबंधित स्थान पर गहन तलाशी ली गई
इसके बाद पुलिस को मालूम हुआ कि गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की हत्या यश चौहान पीयूष चौहान रिंकू चौहान अभिषेक चौहान कृष उर्फ़ विराट चौहान व रितिक चौहान ने की थी पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त जानकारी एसपी कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी