रतलाम किशन मालवीय
सशस्त्र सेना झण्डा निधि में सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्रीमती निर्मला वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान
एक लाख रूपये की दी सहयोग राशि
जहाँ पूर्व सैनिकों के सहायतार्थ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में सेवानिवृत्त प्राध्यापक श्रीमती निर्मला वर्मा निवासी सुदर्शन नगर इंदौर ने एक लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है।
वही उल्लेखनीय है कि यह राशि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण एवं पुनर्वास में उपयोग में ली जाती हैं।
इस सराहनीय योगदान के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) ने श्रीमती निर्मला वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती निर्मला वर्मा द्वारा गत दो वर्षों से सशस्त्र सेना झण्डा निधि में एक लाख रूपये से अधिक धनराशि का योगदान किया गया हैं।
इसके फलस्वरूप पिछले दो वर्षों से उन्हे प्रदेश के राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया हैं एवं इस योगदान के लिये भी अगले वर्ष माह फरवरी – मार्च 2025 में राज भवन मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति – चिन्ह प्रदान किया जाएगा