
रतलाम
किशन मालवीय
परेशान अर्जुन निनामा के आवेदन पर उसके पुत्र का नाम तत्काल समग्र आईडी में दर्ज करवाया
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिले की तहसील बाजना के ग्राम गड़ीकटाराकला निवासी अर्जुन निनामा की परेशानी को फौरन हल करते हुए अर्जुन के पुत्र का नाम समग्र पोर्टल पर दर्ज करवा दिया।
वहीअर्जुन ने आवेदन में बताया था कि उसके पुत्र का नाम काट करके मृतक घोषित कर दिया गया है, उसका पुत्र जीवित है परंतु समग्र पोर्टल पर त्रुटिवश उसके पुत्र की मृत्यु दर्ज हो गई है।
इस कारण कक्षा नवी में प्रवेश भी नहीं हो पा रहा है।
आवेदन पर तत्काल जिला ई-गवर्नेंस अधिकारी श्री नरेंद्र सोलंकी को बुलाकर त्रुटि सुधारने के निर्देश दिए। अधिकारी द्वारा तत्काल कार्य किया जाकर पोर्टल पर सुनील निनामा को जीवित घोषित एवं उसको समग्र आईडी प्रदान करते हुए
नवीन दस्तावेज कलेक्टर के हाथों अर्जुन निनामा को उपलब्ध करवाया गया। सुनील निनामा को कक्षा नवी में प्रवेश दिलाने के लिए भी विभाग को निर्देशित किया।