
रतलाम किशन मालवीय
कानून संबंधी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया
महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं महाविद्यालय रतलाम महाविद्यालय में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान 25 नवंबर से चलाया जा रहा है
जिसके अंतर्गत 2 दिसंबर को दो दिवसीय कानून संबंधी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ व्ही. शास्त्री ने की।
वही कार्यशाला में महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, पॉस्को अधिनियम 2012, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम एवं नशा मुक्ति के संबंध में महिला थाना प्रभारी श्रीमती पार्वती गौड़ एवं बाल संरक्षण अधिकारी टीना सिसौदिया, गिरीश दुबे, प्रेम चौधरी ने विद्यार्थियों को जागरूक किया।
साथ ही संचालन हम होंगे कामयाब पखवाड़ा कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मीनल गुप्ता ने किया तथा आभार डॉ. रियाज मंसूरी ने दिया।