रतलाम किशन मालवीय
झरखेड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष राठौर के निर्देशन में आयुष ग्राम प्रीतम नगर द्वारा ग्राम झरखेड़ी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में आए रोगियों की रक्तचाप, मधुमेह एवं हीमोलगोबिन की जांच कर आयुर्वेदिक ओषधियां वितरित की गई एवं ऋतु आहार-विहार संबंधित जानकारी एवं पेंपलेट वितरित किए गए।
योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक द्वारा छात्र-छात्राओं को योग सिखाया गया।
साथ ही आयुष विभाग के द्वारा चलाई जा रही प्रकृति परीक्षण योजना के अंतर्गत रोगियों के प्रकृति परीक्षण किए गए।
शिविर में 252 लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एम.ओ डॉ. ललिता रावत, सी.ए.एम.ओ डॉ. जितसिंह बामनिया, दवासाज राकेश निनामा, योग सहायक जीवन पंवार, योग प्रशिक्षक पिंकी परिहार ने अपनी सेवाएं दी।