
रतलाम किशन मालवीय
नवांकुर स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमतावर्धन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सांस्कृतिक भवन मिडटाउन में शुभारंभ हुआ।
जहाँ प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि पर्यावरणविद श्री अशोक पाटीदार, विशेष अतिथि जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री दिनेश वाघेला, श्री सुरेश तंवर, श्री हेमन्त मूणत, श्री नवीन मेहता, श्री नवनीत मेहता अध्यक्षता परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे।
वही सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा नेत्रदान, देहदान, रक्तदान, लावारिश शवों के अंतिम संस्कार पर्यावरण संरक्षण, पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था, नदी पुनर्जीवन के साथ नवांकुर समितियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साइबर सेल पुलिस विभाग व ई-दक्ष केन्द्र के श्री मनीष शर्मा तथा श्री कृष्ण सिंह देवडा द्वारा सोशल मीडिया व सायबर क्राइम डिजिटल अरेस्ट आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही सत्र में नेतृत्व विकास विषय पर आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय स्वामी गुरू कृपानंदजी द्वारा नेतृत्व विकास की अवधारणा को बताया तथा ध्यान योग पर विस्तृत उदबोधन दिया।
मेडीकल कॉलेज के डॉ. लोकेन्द्र कोट के द्वारा भी नेतृत्व विकास के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय ने समितियों के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही समितियों से चर्चा कर आगे के कार्यों की योजना बनाई बनाई गई। योग प्रशिक्षण पंतंजलि श्री विशाल वर्मा के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था पदाधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक, कार्यालयीन स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।