रतलाम किशन मालवीय
जन सहभागिता ही विकास का मूल मंत्र है : श्री प्रहलाद पटेल
म.प्र. जन अभियान परिषद जिला द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं के क्षमतावर्धन हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का सांस्कृतिक भवन मिडटाउन रतलाम में समापन हुआ।
जहाँ प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्री प्रहलाद पटेल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा की गई।
विशेष अतिथि समाजसेवी श्री आदित्य डागा थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, नवांकुर चयन समिति सदस्य एडवोकेट सुश्री सुनीता छाजेड, क्षेत्रीय पार्षद श्री परमानंद योगी, पार्षद श्री रामलाल डाबी उपस्थित रहे।
वही श्री पटेल ने बताया कि जन सहभागिता ही विकास का मूल मंत्र है। जन सहभागिता के माध्यम से ही स्वच्छता, नशामुक्ति, जल सरंक्षण जैसे अभियानों को सफल बनाया जा सकता है।
साथ ही सरकार और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्रास रूट लेवल तक ले जाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है।
सायबर क्राइम के प्रति ग्रामीणजनों में जागृति से ग्रामीण क्षेत्रों में सायबर क्राइम के प्रति सजगता आएगी।
श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि परिषद ने जनसहयोग से नशामुक्ति, स्वच्छता, जल सरंक्षण, पर्यावरण आदि के अभियान को जन जन का अभियान बनाया गया है। परिषद से जुडी संस्थाएं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को अन्य अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में सामाजिक अंकेक्षण विषय पर सामाजिक अंकेक्षण जिला समन्वयक श्रीमति दीप्ति पाठक, वार्षिक कार्ययोजना, परियोजना प्रस्ताव निर्माण एवं बजट आंकलन पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट के श्री अनिल सेनी, सीएसआर विषय पर परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, एमआईएस पोर्टल के संबध में विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी व श्री शिवशंकर शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षणर्थियों को आनंद विभाग के अल्प विराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण मास्टर ट्रैनर्स श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, श्रीमती पुष्पेन्द्र सिंह, श्रीमती मधु परिहार के द्वारा आनंदम की आनंद गतिविधियों को करवाया गया।
प्रशिक्षण में विकासखण्ड समन्वयक रतलाम श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री युवराज सिंह पंवार, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री रतनलाल चरपोटा, श्री मुकेश कटारिया, लेखापाल श्री महावीर बेरागी एवं नवांकुर समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संचालन विकासखंड जिला समन्वयक ने किया एवं आभार शिवेंद्र माथुर ने माना