
रतलाम किशन मालवीय
रतलाम में युवा उत्सव आयोजित हुआ
युवा खूब मेहनत करें,आगे बढ़े- कलेक्टर
खेल एवं कल्याण विभाग के अंतर्गत रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक दिवसीय युवा उत्सव आयोजित हुआ।
इस दौरान युवाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कविता, पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, समूह लोक, नृत्य समूह, लोक गायन, कहानी, लेखन सम्मिलित है।
जहाँ युवा उत्सव में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शम्भूलाल चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय द्वारा प्रदर्शनी में लगाए विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया गए।
वही आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें, खूब मेहनत करें, आगे बढ़े। अपना अपने परिवार का अपने शहर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी तथा नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी तथा जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास भी उपस्थित थे।
साथ ही युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायकगण नियुक्त किए गए। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री हेमेंद्र उपाध्याय निर्णायक नियुक्त हुए, उनके साथ अन्य निर्णायकों में प्रोफेसर श्री शिवसागर मौर्य, श्री कर्मवीर सिंह भी सम्मिलित थे