
रतलाम किशन मालवीय
उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में वार्षिकोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
जहाँ सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा क्रिकेट मैच के टॉस के साथ क्रिकेट मैच शुरू हुआ।
वही प्रतियोगिता में बालिका और बालक क्रिकेट के विभिन्न मुकाबले खेले गए, जो विद्यार्थियों के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा का कारण बने।
बालिका क्रिकेट में रेड हाऊस ने मारी बाजी
बालिका क्रिकेट में येलो हाऊस और ग्रीन हाऊस के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें ग्रीन हाऊस ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। वहीं, रेड हाऊस और ब्लू हाऊस के बीच खेले गए मैच में रेड हाऊस विजेता रहा।
साथ ही फाइनल मुकाबला रेड हाऊस और ग्रीन हाऊस के बीच हुआ, जिसमें रेड हाऊस ने ग्रीन हाऊस को हराकर जीत दर्ज की, और ग्रीन हाऊस उपविजेता रहा।
बालक क्रिकेट (सीनियर ग्रुप) में येलो हाऊस का दबदबा
सीनियर ग्रुप के क्रिकेट मुकाबले में सेमीफाइनल मैच रेड हाऊस और येलो हाऊस के बीच हुआ, जिसमें येलो हाऊस ने रेड हाऊस को हराया।
वहीं, ब्लू हाऊस ने ग्रीन हाऊस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल मैच ब्लू हाऊस और येलो हाऊस के बीच खेला जाएगा, जो विद्यार्थियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।
बालक क्रिकेट (जूनियर ग्रुप) में ब्लू हाऊस का दबदबा
जूनियर ग्रुप में भी ब्लू हाऊस ने येलो हाऊस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, ग्रीन हाऊस ने रेड हाऊस को हराकर अपनी जगह पक्की की। कल फाइनल मुकाबला ब्लू हाऊस और ग्रीन हाऊस के बीच खेला जाएगा।
खेलकूद आयोजन में सक्रिय योगदान
इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण और कर्मचारीगण का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर श्री आर.सी. पांचाल, श्री मनोज मूणत, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, श्री ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती प्रेमलता व्यास, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्रीमती दिव्या मल्ल, श्रीमती अर्चना टाक, श्रीमती गुलनार कुरेशी, श्रीमती प्रिया शक्तावत, श्री महेंद्र मेघवाल, श्री मनीष शर्मा, श्री रूपनारायण शर्मा, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री दातारसिंह शक्तावत, श्री ईश्वरसिंह राठोर और श्री सुरेश राठौड़ का सक्रिय योगदान रहा।
इस आयोजन ने विद्यालय के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया और खेलकूद के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित किया। कल के फाइनल मैचों का सभी को बेसब्री से इंतजार है।