रतलाम किशन मालवीय
सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करें
जहाँ कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिये निर्देश
सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो का निराकरण गंभीरता से करें,
समय सीमा में कार्य के लिए सक्रियता बरती जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अधिकारियों को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।
वही अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव. लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह. निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित थे।
जहाँ कलेक्टर ने बैठक में बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार सीएम हेल्पलाइन में भोपाल स्तर से किसी भी शिकायत के बारे में रैंडमली फोनकॉल किसी भी अधिकारी को आ सकता है।
वही जिन विभागों की ज्यादा शिकायते लंबित है उनमें राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, गृह, ऊर्जा, श्रम तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सम्मिलित है।
वित्त विभाग, शिक्षा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की भी ज्यादा शिकायते लंबित है।
उपरोक्त सभी विभागों को कलेक्टर द्वारा तीव्र गति से निपटारा करने के निर्देश दिए गए ।
वित्त विभाग की 92 शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मीणा को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक बैंक शाखा प्रबंधक से चर्चा करके शिकायतों का निपटारा करवाएं।
मेडिकल कॉलेज की भी 24 शिकायतें 500 दिनों से ज्यादा लंबित है। कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निपटारे की समीक्षा इस सप्ताह में पुनः विशेष रूप से आगामी शुक्रवार शाम की जाएगी।