
रतलाम
गुना – कलेक्टर द्वारा श्रम एवं सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
जहाँ कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में श्रम विभाग एवं सामाजिक न्याय से संबंधित कार्यों की बैठक रखी गई।
वही बैठक में कलेक्टर द्वारा श्रम एवं सामाजिक न्याय विभाग की पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार समीक्षा की गई।
सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने शनिवार एवं रविवार को फील्ड पर रहकर समग्र आईडी अद्यतन कर ई-केवायसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
आयोजित हो चुके एवं आगामी लगने वाले मेडिकल कैंप एवं विभागों की एक वर्ष की उपलब्धियों को पीपीटी में अपडेट करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह, श्रम निरीक्षक श्री रामकुमार चौदहा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।