
रतलाम किशन मालवीय
कलेक्टर एवं उपायुक्त ने किया केन्द्रीय विद्यालय नैनपुर के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण
जहाँ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर श्री एआर मीणा ने
केन्द्रीय विद्यालय नैनपुर के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
वही कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रस्तावित स्थल के ऊपर के हाईटेंशन लाईन को व्यवस्थित रूप से शिफ्ट करें।
साथ ही उन्होंने बोरवेल के पानी की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नवीन सड़क निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय के स्थानीय रूप से संचालन हेतु एकीकृत नवीन माध्यमिक शाला नैनपुर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शाला परिसर में बालक, बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय हो तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराएं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे, सीईओ जनपद पंचायत श्री विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थित थे