
रतलाम किशन मालवीय
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दमोह में दक्ष पहल के अंतर्गत नगर पालिका अधिकारी श्री शर्मा ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दमोह में दक्ष पहल (तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा संचालित) के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा ने महाविद्यालय का दौरा कर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं को नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का आमंत्रण दिया।श
वही सीएमओ श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), शहर की जल निकासी प्रणाली, कचरा प्रबंधन और नगर पालिका के अन्य विकास कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया।
जहाँ उन्होंने विद्यार्थियों को दमोह शहर को और बेहतर बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और इसे उनके लिए एक सुनहरा अवसर बताया।
साथ ही कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य टी.के. श्रीवास्तव ने छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान और कौशल को निखारने में सहायक होंगे।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष रोहित यादव ने सीएमओ श्री शर्मा का धन्यवाद करते हुए छात्रों को नगर पालिका के साथ कार्य करने की इस पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) एवं दक्ष पहल के प्रभारी सिद्धार्थ ने भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि यह कदम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे अपने तकनीकी कौशल को और अधिक प्रभावी बना सकेंगे।
कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसे अपने करियर विकास के लिए प्रेरणादायक अनुभव बताया।
दक्ष पहल के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के कौशल विकास और शहर के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे