
रतलाम किशन मालवीय
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन हुआ
कलाकारों ने सांस्कृतिक रंग बिखेरे
गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम स्थित कालिका माता परिसर में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का गरिमामय आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देश के सांस्कृतिक रंगों की छठा बिखेरी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, एसडीएम श्री अनिल भाना आदि उपस्थित थे।
परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की उपलब्धियां पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहा गया।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल की और से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलों को 5100-5100 रूपए प्रोत्साहन स्वरुप देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में देवास की सुश्री तनु पराग द्वारा कबीर गायन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा श्री रविंद्र कुमार तथा दल द्वारा कांगड़ा लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
उनके दल में सीताराम केवट, कमल सिंह केवट, अरविंद केवट, मनोहर केवट, गुड्डा केवट, शेरसिंह केवट शामिल थे। संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया