
रतलाम किशन मालवीय
इंदौर में राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में आज इंदौर में राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह पटेल, स्थानीय पार्षद श्री प्रशांत बड़वे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।
राज्यमंत्री श्री पटेल और अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के श्री विपिन वर्मा, डॉ. आर. के. त्रिपाठी, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री अरविंद सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य, प्रभारी प्राचार्य डाइट श्रीमती शोभा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे ही आयोजनों से विद्यार्थियों में से वैज्ञानिक निकलते हैं।
हम उस गौरवशाली देश का भविष्य हैं जिसने संपूर्ण विश्व को ज्ञान दिया। हमें भारतभूमि पर जन्म होने पर गर्व होना चाहिए।
भारत के तत्कालीन समय के ऋषि मुनि अपने समय के वैज्ञानिक स्तर के ज्ञानी रहें है। उन्होंने कहा कि किसी भी आविष्कार की पहली सीढ़ी परिकल्पना होती है।
हमारी परिकल्पना और वैज्ञानिक विकास का प्रमाण है कि आज के युग में हम शरीर के अंगों को ट्रांसप्लांट करने में सक्षम है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफल होने वाले विद्यार्थियों को अतिउत्साही नहीं होना चाहिये और असफलता के कारण हताश भी नहीं होना चाहिये।
सफल-असफल, दोनों ही स्थितियों में सम्भाव रखना चाहिए।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विजय कुमार मण्डलोई द्वारा कार्यक्रम और कथानक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र श्री विवेक शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनयना शर्मा द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में आज विद्यार्थियों की प्रदर्श, लघुनाटिका और प्रश्नमंच प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रदर्शनी में सफल विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण और समापन कार्यक्रम 31 जनवरी को होगा।