
रतलाम किशन मालवीय
गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है शैक्षणिक सर्वेक्षण
बैहर प्राथमिक शालाओं में शैक्षणिक सर्वेक्षण हुआ सम्पन्न
जहाँ एसडीएम बैहर श्री अर्पित गुप्ता के निर्देशन में सोमवार को अनुभाग बैहर की प्राथमिक शालाओं में न्यूनतम शैक्षणिक स्तर संबंधी सर्वेक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
यह सर्वेक्षण तहसील बैहर एवं बिरसा के पटवारियों द्वारा किया गया। सर्वेक्षण के दौरान पटवारियो द्वारा अपने हल्के की प्राथमिक शालाओं में एक घण्टे का समय व्यतीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई।
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के पठन, लेखन, गणितीय क्षमताओं एवं बुनियादी जागरूकता का आकलन करना था। साथ ही सर्वेक्षण के दौरान विद्यार्थियों की बुनियादी शिक्षा दक्षता का मूल्यांकन किया गया,
जिससे उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से समझा जा सके। सर्वेक्षण शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिसके परिणामों के आधार पर छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि हर विद्यार्थी बुनियादी शिक्षा में दक्ष हो सके