
रतलाम किशन मालवीय
थाना नामली पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत वर्ष 2023 में अपहृत हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
फरियादी दिलीप पिता रतनलाल निवासी पंचेड़ द्वारा अपनी नाबालिक बालिका का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 221/2023 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहाँ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन पर रतलाम पुलिस द्वारा दिनांक 01 फरवरी से मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत अवयस्क बालक/बालिकाओं एवं गुमइंसान की दस्तयाबी करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी नामली श्री विक्रमसिंह चौहान व टीम द्वारा लगातार अपहृताओं की दस्तयाबी के प्रयास कर अपराध क्रं. 221/2023 धारा 363 भादवि. की अपहृता नाबालिक बालिका उम्र 16 वर्ष को बांसवाड़ा (राजस्थान) से आरोपी संजय चौहान की अभिरक्षा से बरामद किया गया
एवं बालिका के कथनों के आधार पर धारा 376(2)एन,376(3) भादवि व 5j(ii)/6,3/4 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी संजय उर्फ सोनु पिता पर्वतसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 27 साल निवासी कालिका माता मोहल्ला बांसवाडा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया हैं।
इस प्रकार थाना नामली पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत एक सप्ताह में कुल 03 नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता पाई हैं।
जहाँ निरीक्षक श्री विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, सउनि संतोष अग्निहोत्री, म.प्र.आर.लीना राव, प्र.आर. गोपाल खराड़ी, आर. कुणाल रावत, आर.बहादुरसिंह, आर. शांतिलाल, आर. शिवराम मोर्य, आर. कुलदीप व्यास, आर. संजय खींची, म.आर. सोनिया हिरवे, म.आर.मंजु ठकराल, म.आर. अरूणा एवं सायबर सेल आर. मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही