
रतलाम किशन मालवीय
चित्रकूट मंदाकिनी में स्नान कर शिव का किया
जलाभिषेक
कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे नौका विहार कर भजन कीर्तन करते नजर आए श्रद्धालु
सतना जिले के चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं मंदाकिनी नदी में स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक और कामदगिरि की परिक्रमा करते रहे।
प्रयागराज जाने वाले और प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं ने चित्रकूट में रूककर पूजा अर्चना की।
श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। नदी घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही।
श्रद्धालु नौका विहार करते हुए भजन कीर्तन का आनंद उठा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी और स्वल्पाहार की व्यवस्था चित्रकूट पुलिस द्वारा जगह-जगह की जा रही है।
जिसमें प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को फल, पानी, बिस्कुट और नाश्ता देकर आगे गंतव्य की ओर प्रस्थान करवाया जा रहा है।