
रतलाम किशन मालवीय
जिला प्रशासन की पहल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
सोमवार को भारत निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन रतलाम की पहल पर अरविंदो हॉस्पिटल रतलाम, स्वास्थ्य विभाग एवं
मेडिकल कॉलेज रतलाम के संयुक्त समन्वय से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में कलेक्टर जिला रतलाम श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा कैंप का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
शिविर में कुल 376 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा चेकअप करवाया गया। परीक्षण में मुख्य रूप से चिन्हित 45 महिलाओं की मैमोग्राफी, 53 महिलाओं का पेप्समियर, 95 डेंटल ट्रीटमेंट एवं अन्य चेक अप किए गए।
शिविर में निःशुल्क रक्त परीक्षण सीबीसी, एलएफटी, विटामिन जांच,बीपी जांच, शुगर जांच, चर्मरोग परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण, कैंसर की जांच सहित अन्य आवश्यक जांच की गई।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, श्री आशीष उपाध्याय, तहसीलदार श्रीमती सविता राठौर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, अरविंदो हॉस्पिटल रतलाम के प्रशासनिक अधिकारी श्री आशुतोष श्रीवास्तव, ममता यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सुनील सेन, श्री सुशील कुमावत, श्री निहाल सिंह, नाजिर श्री अनिल सोनी अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण शिविर में मुख्य सहयोग एवं समन्वय महिला एवं बाल विकास विभाग का रहा