
रतलाम किशन मालवीय
आयुष विभाग ने देवास जिले के ग्राम करोंदखुर्द में शिविर का आयोजन कर 378 मरीजों की जांच, निदान तथा उपचार किया
सोनकच्छ ब्लॉक के काछीगुराडिया में 15 फरवरी को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा
आयुष विभाग द्वारा जिले में राष्ट्रीय आयुष मिशन की लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय योजनांतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविरों के माध्यम से आयुष विभाग के डाक्टर और पैरामेडिकल टीम स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधांऐ मुहैया करा रही है
जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम ने बताया कि खातेगांव में हरणगांव के पास ग्राम करोंदखुर्द में शिविर का आयोजन कर 378 मरीजों की जांच, निदान तथा उपचार किया गया।
शिविर में 179 पुरूषों तथा 199 महिलाओं की जांच कर निदान और उपचार किया गया।
सबसे अधिक रोगी वात, उदर,चर्मरोग,आमवात तथा स्त्री रोग के मिले। शिविर में औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को सोनकच्छ ब्लॉक के काछीगुराडिया में आयोजित किया जायेगा।