
रतलाम किशन मालवीय
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन
जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है।
पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओ द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे है।
पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के तहत एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया जिले में अब तक तहसील आलोट में 1481, रतलाम ग्रामीण में 841, जावरा में 668, ताल में 624, पिपलौदा में 606, रतलाम नगर में 272, सैलाना में 118, रावटी में 48 एवं बाजना में 14 किसानों द्वारा पंजीयन करवाए गए हैं।
इस प्रकार जिले में अब तक कुल 4672 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं।
किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च रहेगी। अतः समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले इच्छुक किसानों से अपील की जाती है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।