
रतलाम किशन मालवीय
स्नेह और उल्लास का अद्भुत संगम
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, भोपाल में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित भोजपुरी समाज के “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के अंतर्गत स्नेह मिलन समारोह में सहभागिता कर बिहार के मूल निवासी भाइयों-बहनों को शुभकामनाएं दीं।
अपनी जन्मभूमि से दूर, मध्यप्रदेश में निवासरत बिहार के हर एक भाई-बहन हमारे अपने हैं, आपके अपार स्नेह और उत्साह से ह्रदय आनंदित है।
देश का हृदय प्रदेश सबको अपने हृदय में समाहित कर लेता है और सबका हृदय से स्वागत करता है। यही भारतीय एकता और संस्कृति की अप्रतिम मिसाल है