
रतलाम किशन मालवीय
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा अपने जन्मदिवस पर गौ-अभ्यारण्य सालरिया में आंवला का पौधा लगाया गया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज अपने 61 वें जन्मदिवस पर गौ-अभ्यारण्य सालरिया, तहसील सुसनेर में पौधारोपण किया गया।
मुख्यमंत्री ने आंवले के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि सभी को अपने जन्मदिन, शादी सालगिरह एवं अन्य विशेष अवसर पर पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण कर पेड़ के रूप में विकसित करने का संकल्प ले।
इस अवसर पर 1008 पौधों का गौ-अभ्यारण्य परिसर में रोपण किया गया।
इस अवसर पर पशु पालन मंत्री श्री लखनसिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेंटवाल, विधायक सुवासरा श्री हरदीपसिंह डंग, विधायक श्री मधु गेहलोत, विधायक सुसनेर श्री भेरूसिंह बापू, जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय, गौशाला प्रबंधक श्री शिवराज शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।