नरेश टिकैत व जनसमूह की अपील पर 30 मई को हरिद्वार हर की पौड़ी से मैडलों सहित वापस लौट गए थे पहलवान, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम, बड़े आंदोलन की चेतावनी
पोक्सो एक्ट में एक माह बाद भी भाजपा सांसद की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पहलवान गिरफ्तारी पर अड़े हैं।। उधर, दावा हुआ कि स्कूल से मिले जन्म प्रमाणपत्र के हिसाब से वह बालिग है। कहा गया कि सूचना देने वाला लड़की का चाचा है। हालांकि पीड़िता के पिता ने स्पष्ट किया कि वह चाचा नहीं ताऊ है। उसकी 2 बेटी 1 बेटा है। बड़ी बेटी की 2 साल की उम्र में मृत्यु हो गयी थी। उसी के नाम पर छोटी का नाम रखा था। ताऊ बड़ी बेटी के दस्तावेज दिखा रहा है। पिता ने कहा कि रांची शिविर में बृजभूषण ने उसकी बेटी का शोषण किया था, तब वह 16 साल की थी। आज भी नाबालिक है और रेसलिंग करती है। उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया दिल्ली पुलिस के पास बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं हैं। इधर, पुलिस ने कहा कि हमारी जांच कब तक चलेगी, कब पूरी होगी, यह अभी कहना मुश्किल है। दिल्ली पुलिस ने किया खंडन और फिर ट्वीट डिलीट
दूसरी ओर 30 मई को जब पहलवान अपने मैडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर पहुंचे तो हजारों समर्थकों ने उनसे मैडल प्रवाहित न करने की अपील की। राकेश टिकैत ने भी बयान जारी कर पहलवानों को समझाया, हिम्मत दी। राकेश टिकैत के बड़े भाई बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत हर की पौड़ी पहुंचे और पहलवानों को समझाकर अपने मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर ले गए। टिकैत भाइयों ने 5 दिन का समय मांगा है। इधर, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। नरेश टिकैत ने कहा कि सोरम मुजफ्फरनगर में देश भर की खापों की महापंचायत बुलाई गई है, उसी में आगे की रणनीति तय होगी। बता दें कि हर की पौड़ी पर भी पहलवानों के समर्थन में बड़ा हुजूम था। गंगा घाट पर पहलवानों की जयकार गूंज रही थी।