
रतलाम किशन मालवीय
कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस तैयारियों एवं परेड अभ्यास का अवलोकन किया गया
जहाँ कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं परेड अभ्यास का अवलोकन किया गया।
वही कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस के साथ अस्थायी अस्पताल बनाये जाने हेतु, फायर ब्रिगेड, झांकियों को कार्यक्रम स्थल के पीछे व्यवस्थित रूप से रखने, स्कूली छात्र-छात्राओं की
बैठक व्यवस्था हेतु टेंट लगाये जाने, कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
इसी के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस में परेड की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर्स एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।