
रतलाम किशन मालवीय
बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर साइकिल रैली सहित विभिन्न जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन
जहाँ बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ’ योजना के संचालन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में गुना में साईकिल रैली, जागरूकता कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
वही परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुना ग्रामीण सुश्री दीपा शर्मा एवं प्राचार्य महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना के द्वारा साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही साईकिल रैली महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय गुना में समाप्त हुई।
साईकिल रैली के समापन के उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव खेमरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना की बालिका कॅु. मानसी कुशवाह को बनाया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से सपोर्ट पर्सन कॅु मनुजा मिश्रा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के बारे में विस्तार से बताया, उसके उपरांत विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की थीम पर लघुनाटिका एवं कविता पाठ किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री खेमरिया के द्वारा अपने उद्वबोधन में बालिका शिक्षा एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को उपहार स्वरूप बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की डायरी वितरित की गई।